जागता झारखंड संवादाता शाहबाज आलम बुढ़मू : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली संगठन टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर दियाकर गंझू उर्फ प्रताप जी को गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक अन्य दस्ता सदस्य अक्षय गंझू भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार, मोबाइल, मोटरसाइकिल और टीएसपीसी के पर्चे बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि ये दोनों विकास कार्यों में बाधा डालने और रंगदारी वसूलने के लिए काम कर रहे थे।
कई क्षेत्रों में दहशत फैला रखा था
दियाकर गंझू उर्फ प्रताप जी ने बुढ़मू, उरीमारी, भुरकुंडा, पतरातू, बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्रों में दहशत फैला रखा था। वह क्रशर मालिकों, ईंट भट्ठा मालिकों और जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूलता था और रंगदारी नहीं देने वालों के खिलाफ फौजी कार्रवाई करता था।
पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों में हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस आगे भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए काम करेगी।
