मोहन मंडल जागता झारखंड संवाददाता कुंडहित जामताड़ा : सोमवार को बाघाशोला पुराना स्कूल के सामने शाखा सचिव कामरेड अमित पाल के आवास पर भाकपा माले ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा जननायक बिरसा मुंडा का 125 वें शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड अमित पाल ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड सचिव कामरेड सोमलाल मिर्धा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ 1 मिनट का मौन रखकर एवं उनके चित्रपट पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। वही उपस्थित लोगों ने बिरसा मुंडा की शहादत को जोहार एवं सलाम किया। इस दौरान प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा ने उपस्थित कामरेड को संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा अंग्रेजी हुकूमत, कॉर्पोरेट लुट, सामंती, जमींदार, साहूकारों के खिलाफ जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष का प्रतीक है। बिरसा मुंडा आदिवासी अस्मिता, स्वाभिमान और स्वशासन की प्रेरणा है। उनकी शहादत हमें आदिवासीगत अधिकारों की लड़ाई को तेज करने का संकल्प देती है। शहादत दिवस पर उनके महान कार्य के लड़ाई में हम आदिवासी क्रांतिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने पार्टी की ओर से आह्वान करते हुए कहा कि साथियों 9 जुलाई 2025 को मजदूरों का देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में तमाम लोगों को शामिल होने की बात कही। मौके पर लखीराम हांसदा, गुलुमुनि टुडू, पानमुनि सोरेन, फुलमनी हैम्ब्रम, चुनी किस्कू, विशोका टुडु, प्रमिला टुडु, पार्वती हेंब्रम, तालामुनि हेंब्रम, मालती सोरेन, पायल पावरिया, भारती टुडू, बबलू मुर्मू, गणेश टुडू, सुशील मुर्मू, आशा मिर्धा, ममता राणा, सचिन राणा आदि लोग उपस्थित थे।
