जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा लोहरदगाः भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कैशियर वरूण कुमार को 5000रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है एसीबी की टीम ने मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है।परिवादी सफेजुल अंसारी, पिता-अजीज अंसारी सा०-जुरीया थाना+जिला-लोहरदगा के द्वारा भ्र०नि० ब्यूरो, राँची में परिवाद पत्र समर्पित किया गया। समर्पित परिवाद पत्र में उल्लेख है कि लोहरदगा प्रखंड के अरकोसा नवाटोली में आंगनबाडी केन्द्र भवन का जिर्णोधार एवं वाल पेंटिग का कार्य किया गया था, जिसका एकरनामा संख्या-141/F2 / 2022-2023 दिनांक 13.03.2023 है एवं उसका ये संवेदक है। इनके द्वारा कार्य पूर्ण करने के उपरांत प्रथम बिल के रूप में 58721/ रूपया का भुगतान किया गया है। इस कार्य का कुल राशी 3,62,321.93 / रूपया है। परिवादी द्वारा शेष राशी का भुगतान करने के लिए बोला गया तो ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल लोहरदगा में पदस्थापित लेखा लिपिक वरूण कुमार के द्वारा 5,000 (पाँच हजार रूपये की मॉग किया गया। लेकिन वादी द्वारा रिश्वत देकर काम नही करना चाहते है। परिवादी द्वारा लगाये गये आरोपो को सत्य पाते हुए सत्यापनकर्त्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो थाना, राँची कांड संख्या-11/2025, दिनांक-25.06.2025, धारा 7 (a), भ्र०नि० (संशोधित) अधिनियम-2018 पंजीकृत कर प्राथमिकी अभियुक्त श्री वरूण कुमार, लेखा लिपिक, गामीण विकास विशेष प्रमण्डल लोहरदगा को भ्र०नि० ब्यूरो, राँची टीम द्वारा 5,000/- (पाँच हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ आज दिनांक-26.06.2025 को का ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल लोहरदगा से गिरफ्तार किया गया एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
