Search
Close this search box.

विधानसभा अध्यक्ष ने किया करोड़ों की लागत से निर्मित कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।सोमवार को जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड क्षेत्र के सालूका में नवनिर्मित 5000 मैट्रिक टन क्षमता वाले बृहत एवं भव्य कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रबीन्द्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद के द्वारा गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने फीता काटकर इस बृहद कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कोल्ड स्टोरेज के शुरू हो जाने से किसानों को कई लाभ होंगे, जैसे कि जल्दी खराब होने वाले खाद्य पदार्थों की सेल्फ लाइफ बढ़ाना, खाद्य अवशिष्ट को कम करना, व्यापार में दक्षता बढ़ाना, और खाद्य सुरक्षा में सुधार करना।झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह कोल्ड स्टोरेज किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इससे उन्हें अपने उत्पादों को सुरक्षित और ताजा रखने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। कहा की राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से हम 200 से 400 गांव तक बिजली पहुंचाये है, तब नाला विधानसभा अच्छा पावर ग्रिड नहीं बना था।भेलूवा में पावर ग्रिड बन जाने के बाद सालूका में हम कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करवाए। हमारा झारखंड राज्य एक कृषि प्रधान राज्य है तथा हमारा जिला भी कृषि पर ही निर्भर रहता है, इसीलिए यहां के किसानों के लिए यह कोल्ड स्टोरेज तोहफा में दिया गया है। इससे किसानों का आय दोगुनी से तिगुनी बढ़ जाएगा। हम एक किसान परिवार से आते हैं इसलिए किसानों के लिए कृषि को बढ़ावा देना, उनका उचित मार्गदर्शन करना, खेती फसल उत्पादन ज्यादा करवाने व्यवस्था कर दिए तो हम यहां के किसान ऑटोमेटिक और विकास करेगा और कृषि उत्पादन पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा। अभी यहां आम का फसल का सृजन है ।यहां के आमों को खरीद कर कोल्ड स्टोरेज में रखने से आम अच्छा रहेगा और कोल्ड स्टोरेज भी भरा रहेगा।मौके पर जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ पूरे जामताड़ा जिला के किसानों के हितों में यह कोल्ड स्टोरेज मील का पत्थर साबित होगा एवं कृषकों को उचित मूल्य भी प्राप्त होगी।इस कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन से नाला प्रखंड के साथ-साथ पूरे जामताड़ा जिले के कृषि क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी। किसानों को अपने उत्पादों को सुरक्षित और ताजा रखने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नाला प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध होने से किसानों को लाभ होगा और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। कहां के यहां आसपास के क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज नहीं है इसीलिए जामताड़ा जिला में एक कोल्ड स्टोरेज का बहुत जरूरत था। जिससे किसानों की सब्जी को लंबे समय तक रखा जा सके और बाजार ले जाने के लिए उचित समय मिले। क्योंकि अनाज गर्मी में सड़ने लगता है और तुरंत खराब हो जाता है, जिससे बिचौलिया लोग आकर किसान के पास से कम दाम में फसल लेकर चले जाते हैं और इस कोल्ड स्टोरेज के हो जाने से किसान अपनी फसल कोल्ड स्टोरेज में रख सकता है जिससे उनका हानि का सामना करना नहीं पड़ेगा और सब्जी रखने में भी कोई दिक्कत नहीं होगा।कहा की यहां के लोकल बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार भी प्राप्त होगा क्योंकि यहां जनरेटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, देखभाल के लिए आदमी और सुपरवाइजर आदि का जरूरत होगा जो स्थानीय लोगों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा।वे लोग यहां अपना काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सकता है।इस दौरान वहां उपस्थित सभी ने झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह कोल्ड स्टोरेज क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इस अवसर पर कार्यक्रम में जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद, डीडीसी निरंजन कुमार,एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ,नाला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, नाला अंचल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी तथा झामुमो नाला प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ,फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, प्रखंड सचिव बासुदेव हांसदा, मीडिया प्रभारी सफीक अंसारी,जनार्दन भंडारी,गुपीन सोरेन, राजू दास, जहांगीर आलम,भास्कर घोष,दयामय घोष एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि