Search
Close this search box.

शिक्षक का पेशा अब हुआ अधिक चुनौतीपूर्ण:अलीरजा अंसारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता लोहरदगा: पीएमश्री रा. उ. उच्च विद्यालय जिंगी में बीएड प्रशिक्षुओं को दी गई समारोहपूर्वक विदाई कुड़ू शिक्षक समाज और देश के असली कर्णधार होते हैं अपने शिक्षण कौशल और प्रेरणा तथा प्रेमपूर्ण व्यवहार से कोई शिक्षक बच्चे के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है और इस प्रकार समाज के लिए एक जिम्मेदार और जवाबदेह व्यक्ति का निर्माण करता है। हालांकि अब शिक्षक का पेशा काफी चुनौतीपूर्ण हो चुका है नित नये-नये टेक्नोलॉजी से अपने आप को अपडेट किए बगैर हम आधुनिक जमाने के साथ कदमताल नहीं कर पायेंगे ये बातें कुड़ू प्रखंड के पीएमश्री रा. उ. उच्च विद्यालय जिंगी में आज बीएड की प्रशिक्षु शिक्षिकाओं के विदाई समारोह में प्र प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने कहीं।उन्होंने चार महीने के प्रशिक्षण के दौरान अविराम कॉलेज की प्रशिक्षु अंकिता टोप्पो एवं राखी कुमारी के बच्चों के प्रति समर्पण और परिश्रम को याद किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षुओं सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को स्वागत करते हुए सम्मान पूर्वक मंच तक लेकर आए।मौके पर विदा लेने वाले प्रशिक्षु अंकिता टोप्पो एवं राखी कुमारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अपने प्रशिक्षण के दौरान हमने बहुत कुछ इस विद्यालय से सीखा है जिसे हम जीवनपर्यंत याद रखेंगे। शिक्षक आदित्य कुमार वैद्य एवं संजय उरांव तथा एसएमसी अध्यक्ष कंचन राम ने अपने संबोधन में दोनों प्रशिक्षुओं के व्यवहार कुशलता एवं बच्चों के साथ उनके सहज जुड़ाव की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शिक्षक द्वय ने कामना की कि भविष्य में एक सरकारी शिक्षक के रूप में आपका योगदान शिक्षा क्षेत्र में अविस्मरणीय होगा कार्यक्रम का संचालन आईसीटी इंस्ट्रक्टर शादाब अंसारी एवं धन्यवाद प्रेषण खुशमारेन मर्शिला तिर्की ने किया।मौके पर शिक्षकाएं चांदो तिर्की, फूलमनी उरांव, समीना खातून, सरिता टोप्पो, मोनिका उरांव कलर्क बिंदेश्वर उपांव सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि