जागता झारखंड : लोहरदगा ज्ञातव्य हो कि स्वच्छता अभियान के तहत झारखण्ड राज्य के अन्तर्गत नगर परिषद लोहरदगा अपने सफाई कर्मचारियों के बदौलत एक बार राष्ट्रीय स्तर पर और एक बार राज्य स्तर पर अर्थात दो -दो बार पारितोषिक प्राप्त कर चुका है।लेकिन उस समय नगर परिषद में न तो कोई एन0 जी0 ओ0 था और न कोई प्रा0लि0 कम्पनी। नगरपालिका पदाधिकारी के प्रशासन में सफाई का कार्य होता था तथा लेकिन आज की तरह 4-4, 5-5 महीना वेतन भुगतान में दिक्कत नहीं होती थी।प्रत्येक महीना वेतन भुगतान होता था। वर्दी भी प्रति वर्ष मिलता था। पहचान-पत्र भी मिला था।बीमार कर्मियों का ईलाज भी यथा समय हो जाता था।लेकिन अभी सभी तरह सुविधा भी शून्य हो चुका है। प्रा 0 लि 0 कम्पनी के आने से पहले कर्मचारियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती थी। श्रम अधीक्षक लोहरदगा के समक्ष हुए त्रिपक्षीय वार्ता का महत्व भी कम्पनी के हेड मैनेजर संजीव कुमार नहीं दे रहे हैं। वे बोले थे कि जुलाई 25 तक बकाया पूरा वेतन भुगतान कर दिया जायगा,लेकिन वे जानबूझ कर वादा खिलाफी किये हैं और त्रिपक्षीय वार्ता के निर्णयों का उल्लंघन किये हैं।साल भर से झाड़ू नहीं दिया गया है।बार-बार झूठा आश्वासन मिल रहा है।बर्दी और पहचान-पत्र का भी वही हाल है।छुट्टी के दिन काम का पैसा नहीं दिया जाता है।सफाई कर्मियों का शोषण जारी है।कम्पनी और नगर परिषद प्रशासक अघोषित रूप से हड़ताल के लिए बाध्य कर रहे हैं।एक तो सबसे कम वेतन और उपर से चार पांच महीना तक वेतन भुगतान नहीं होना सरासर अन्याय है।बार-बार आश्वासन के बाद भी वेतन भुगतान में श्री श्याम एस डब्ल्यू एम प्रा0 लि0 कम्पनी के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। इसलिए 9 जुलाई 25 को नगर परिषद लोहरदगा के सफाई कर्मी हड़ताल पर रहेंगे।यह निर्णय समाहरणालय लोहरदगा के समक्ष मैदान में लिया गया,जिस की अध्यक्षता महेश कुमार सिंह ने की।




