जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : सांता पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर की 14 वा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।सांता पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है, सांता पब्लिक स्कूल आज 14 वा वार्षिक महोत्सव मना रही है जो तारीफे काबिल है । स्कूल मे आज सीबीएसई 10वीं बोर्ड में टॉपर्स निकल रहे हैं जो काफी सराहनीय है,उक्त बातें आज बतौर मुख्य अतिथि-श्री वीरेंद्र टोप्पो हेडक्वार्टर डीएसपी —– ने कही।आगे उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी स्कूल में आ कर दिख रहा है काफी कम संसाधन में ही स्कूल के बच्चे अच्छे प्रतिभा को दिखा रहे है, स्कूल प्रबंधन के द्वारा प्रत्येक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बारीकी से ध्यान दी जाती है यह बहुत तारीफ के काबिल है।साथ ही फ्री एडमिशन, कोई भी प्रकार का री एडमिशन नहीं लेना खुशी की बात है, हर तबके के बच्चे इस स्कूल में अपना पठन-पाठन कर सकते हैं,, उन्होंने बच्चों को कहा मन लगाकर पढ़ाई करें, शिक्षा एक पूंजी है जिसे कोई छीन नहीं सकता आपके अंदर में बहुत प्रतिभा है, मन लगाकर पढ़ाई करें आप डॉक्टर इंजीनियर,ऑफिसर पुलिस अधीक्षक कुछ भी बन सकते हैं, जो भी काम करे लक्ष्य निर्धारण कर करे, ईमानदारी से काम करना बहुत जरूरी है, ईमानदारी से पढ़ाई करें।वही मौके पर मनीष केसरी शाखा प्रबंधक रिलायंस निपोन लाइफ इंश्योरेंस गुमला ब्रांच ने कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. ईमानदारी के साथ लगन और मेहनत की सफलता की कुंजी है.वही वार्षिक उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके मुख्य अतिथि, स्कूल के डायरेक्टर हेमंत कुमार, और उपस्थित अभिभावकों के द्वारा उत्सव का शुभारंभ की गई, मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुति की गईं, मोके पर स्कूल के कोषाध्यक्ष जयंमंती एक्का ने कहा स्कूल का प्रयास से एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए लगातार प्रयास की जाती है, प्रत्येक वर्ग के बच्चों को ध्यान दी जाती है, इसलिए बहुत ही कम ट्यूशन फी ली जाती है, मोके पर स्कूल के टीचर्स हिमा कुमारी, जासिंता बेक के द्वारा मंच की संचालन की गई,मोके पर टीचर्स सुनीता एक्का, अंकिता कुमारी, मुस्कान, अंजनी, वीणा देवी रजनी सिन्हा आदि सहित स्कूल के पेरेंट्स उपस्थित रहे.


