जागता झारखंड संवाददाता मो. जुलकर अंसारी शिकारीपाड़ा/दुमका : समाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तत्वावधान में आज शनिवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड परिसर में दुमका सांसद नलिन सोरेन ने दो सौ दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के बीच ट्राई साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक साईकिल सहित अन्य सहयोगी उपकरणों का वितरण किया। जो शिकारीपाड़ा प्रखंड के लिए 18 लाख रुपए का आवंटन था और जिला भर के लिए 18 करोड़ से जरूरतमंदों को लाभानिवत करना है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि आज वैसे व्यक्तियों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है जिनका रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 में किया गया था| इसके पीछे सरकार की मंशा है कि सभी दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक अपने हक और अधिकार के लिए कहीं भी सुगमता पूर्वक पहुंचकर लाभ उठा सके| उसी के तहत इस प्रकार के उपकरण का वितरण किया जा रहा है| यह जिला के प्रत्येक प्रखंड में किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा। कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम ने भी संबोधित करते हुए योजना पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला| कार्यक्रम में अंचल अधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर, प्रभुनाथ हांसदा, जिप सदस्य प्रकाश हांसदा (पश्चिमी),जिप सदस्य अभिनाश सोरेन (मध्य) के साथ संजीव कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

