जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर गांव निवासी अब्दुल सत्तार अंसारी (57 वर्ष) की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र स्थित पांडरा मोड़ के पास हुआ, जहां अब्दुल सत्तार एक हाईवा की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि यह हाईवा वाहन निरसा स्थित एमपीएल (MPL) पावर प्लांट से संबंधित था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में अब्दुल सत्तार को त्वरित इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। यह खबर जैसे ही श्यामपुर गांव और आस-पास के इलाकों में पहुंची, लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। मृतक अब्दुल सत्तार अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे, जिससे यह घटना और भी हृदयविदारक हो गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि एमपीएल पावर प्लांट के भारी वाहनों की लापरवाही के कारण आए दिन इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। मुआवजा और न्याय की मांग को लेकर श्यामपुर और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में निरसा पहुंच रहे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गुस्साए ग्रामीण सड़क जाम कर सकते हैं, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। प्रशासन की ओर से फिलहाल स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे में हैं और पूरे गांव में शोक की लहर है। अब्दुल सत्तार अंसारी एक सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। गांव के लोग उन्हें एक नेक और मेहनती इंसान के तौर पर जानते थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए और एमपीएल पावर प्लांट एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही हाईवे पर वाहनों की गति सीमा और सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों के संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इस मामले में ठोस कदम उठाता है।
