Search
Close this search box.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय पर पैसे लेकर फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनाकर देने का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार* भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय हमेशा सुर्खियों में रहता है। यहां से कभी धमकी भरी वॉयस तो कभी शिक्षक द्वारा छात्रा से गिफ्ट मांग कर मार्क्स देना का का वॉइस वायरल होता है। लेकिन अब नया मामला सामने आया है जो जो पैसे लेकर फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनाकर देने का है। दरअसल, पूरा मामला डीएनएस भूसीया राजौर का है। जहां पार्ट वन की छात्रा से 4 हजार लेकर संजय कुमार जो परीक्षा विभाग के सहायक कर्मचारी थे। हालांकि मीडिया में खबर आने बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारी को स्थानांतरित कर दिया है और मामले की जांच के लिए टीम भी गठित किया है। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पीड़ित छात्रा और मीडिया की रिपोर्ट देख एक्शन में आ गए , दअरसल शुक्रवार की दोपहर में कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल और रजिस्टार रामाशीष पूर्व ने मिलकर परीक्षा विभाग की पूरी जांच किया सभी कर्मचारियों का फोन लेकर व्हाट्सएप को खंगाला जिसमें की कुल 16 कर्मचारी दोषी पाए गए हैं उन 16 कर्मचारी की फोन जब्त कर ली है।। पुलिस को मोबाइल सौंपने की बात कहीं है। वहीं परीक्षा विभाग में खामियां देखकर परीक्षा नियंत्रक को फटकार भी लगाए।कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने बताया कि यहां पर कंप्यूटर के जरिए कोई भी गड़बड़ी नहीं होता है बल्कि मोबाइल के जरिए कर्मचारी घपलाबाजी करते हैं, जिन्होंने ऐसा किया है पकड़े जाएंगे उसे निलंबित किया जाएगा साथी उन्होंने कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं को कुछ भी समस्या हो वह किसी दलाल के चक्कर में ना पड़े बल्कि रजिस्टार या फिर कुलपति से मिले

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि