प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता : राजमहल प्रखंड के कसवा पंचायत में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहाट की आनंद कुमार मंडल ने 12वीं की परीक्षा में कुल 462 अंक प्राप्त कर न केवल स्कूल टॉप की है बल्कि जिला टॉप टेन की सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल किया है । ज्ञान सेतु ट्यूशन सेंटर मंगलहाट के शिक्षक अमित यादव एवं सुमित कुमार ने भी छात्र आनंद कुमार के घर कालापत्थर जाकर उन्हें मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दिया है। और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । छात्र आनंद कुमार ने कहा कि ज्ञान सेतु ट्यूशन सेंटर के शिक्षक एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के साथ साथ उनके माता पिता ने भी उनकी पढ़ाई में खास मदद की है । जिनके परिणाम आज सबों के सामने हैं । वे जिला टॉप टेन की सूची में चौथा स्थान लाया है । आनंद कुमार की इस सफलता से स्वजनों के अलावे ज्ञान सफलता का श्रेय उन्होंने ज्ञान सेतु ट्यूशन सेंटर के शिक्षक अमित यादव एवं सुमित कुमार तथा विद्यालय प्रधानाध्यापक देवकांत कुमार सहित माता पिता को देते हुए भविष्य में आईं.आई.टी कर अपनी सेवा देना चाहते है।
