Search
Close this search box.

इरबा बाजार में सब्जियों की महंगी मार, आम आदमी की जेब पर भारी वार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टमाटर ने दिखाया लाल रंग — 20 से पहुँचा 80 रुपया प्रति किलो ।

मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची :ओरमांझी प्रखंड के इरबा में लगने वाले साप्ताहिक रविवार बाजार में इस सप्ताह सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इससे खरीदारी के लिए पहुँचे उपभोक्ता काफी परेशान नजर आए। कई लोग तो भाव सुनते ही बिना कोई सामान खरीदे वापस लौट गए, जबकि कुछ ने मजबूरीवश महंगे दामों पर सब्जियाँ खरीदीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते चार-पाँच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पहले से ही अस्त-व्यस्त है, और अब सब्जियों के बढ़ते दामों ने आम जनता की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। खरीदारों का आरोप है कि किसान जब अपनी उपज बेचने बाजार आते हैं, तो व्यापारी उनसे बेहद कम कीमत पर सारी सब्जी खरीद लेते हैं और फिर वही सब्जियाँ बाजार में कई गुना दाम पर बेचते हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि बरसात के मौसम में सब्जियों की आपूर्ति में कमी आना सामान्य बात है, जिससे कीमतों में वृद्धि हो जाती है।

सब्जियों की कीमतों में बदलाव (प्रति किलो)

टमाटर: बुधवार को 20 रुपया → रविवार को 80 रुपया

करेला: पहले 20 रुपया → अब 50 रुपया

प्याज: पहले 15 रुपया → अब 25 रुपया

भिंडी: पहले 10 रुपया → अब 50 रुपया

नेनुआ: पहले 20 रुपया → अब 60 रुपया

अन्य सब्जियाँ (लौकी, परवल, खीरा, मूली आदि): 10 रुपया –15 रुपया से बढ़कर 40 रुपया –60 रुपया तक पहुँचीं

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से माँग की है कि सब्जी बाजारों में मूल्य नियंत्रण और निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि आम उपभोक्ताओं को इस तरह की महंगाई से राहत मिल सके।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें