जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : सांसद सुखदेव भगत के लोहरदगा जिला सांसद प्रतिनिधी एवं प्रखण्ड के सांसद प्रतिनिधी का प्रतिनिधी मण्डल लोहरदगा के उपायुक्त कुमार तारायंद से मिले एवं उनके सम्मान मे गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । एवं उपायुक्त लोहरदगा से जिल के विकास पर चर्चा की प्रतिनिधी मंडल मे माननीय सांसद सुखदेव भगत के लोहरदगा जिला सांसद प्रतिनिधी साजीद अहमद एव लोहरदगा प्रखण्ड के सांसद प्रतिनिधी मनोज सोन तिर्की, भण्डरा प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधी विजय चौहान किस्को प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधी दयानन्द उराव , सेन्हा प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधी नन्द किशोर शुक्ला, स्वास्थ प्रतिनिधी सोनू कुरैशी , कुडू प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि विकास सहदेव , कैरो प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधी समीद अंसारी, भण्डरा प्रखण्ड प्रतिनिधी राधेश्याम साहु , युवा जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम जिलानी शामिल थे।
