जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला चैनपुर-: चैनपुर थाना क्षेत्र के केडेग गांव निवासी किशोर टोप्पो पिता मार्टिन टोप्पो (54) की गुरुवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोर टोप्पो गांव के ही याकूब एक्का के साथ हराड़ीपा गए थे हराड़ीपा से वापस केडेग लौटने के दौरान सुगासरवा गांव के पास चालक याकूब एक्का अनियंत्रित होकर पुटकल के पेड़ में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पीछे बैठे किशोर टोप्पो की मौत हो गई। इस दुर्घटना से घबराए चालक याकूब एक्का मौके से किशोर व मोटरसाइकिल को छोड़ फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार याकूब को भी हल्की चोट लगी है। इधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना चैनपुर पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले आई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।




