जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद , भंडरा लोहरदगा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय भौरो और रा मध्य विद्यालय भंडरा में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता कराया गया , जिसमे भौरो विद्यालय से प्रथम पुरस्कार सुनील प्रजापति तथा द्वितीय पुरस्कार पूर्णिमा कुमारी, और भंडरा विद्यालय से प्रथम पुरस्कार अर्पण कुमार ,द्वितीय पुरस्कार चाहत रजक को दिया गया ,इस मौके पर राम कुमार महतो एमटीएस इंचार्ज ने बताया की डेंगू एक वायरल बीमारी है डेंगू संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से होता है एडिस मच्छर दिन में ही काटता है, सभी लोगो को हमेशा मच्छरदानी के अंदर ही सोना चाहिए, घर के आस पास पानी का जमने नही देना चाहिए इस मौके पर राम कुमार महतो, एमटीएस ताजे उरांव, एमपीडब्ल्यू सरोज उरांव, शिक्षक मनोरमा कुजूर, शिक्षिका अविनाश सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे।
