जागता झारखंड संवाददाता,शहादत अली नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर थाना क्षेत्र के पाबिया पंचायत अंतर्गत दुखनादीह में जमीन विवाद मामले में दो लोग घायल। जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र दुखनादीह निवासी 55 वर्षीय लगोरी मुर्मू पीएम आवास निर्माण को लेकर बुनियाद की खुदाई करा रही थी। इस बीच उक्त गांव के ऑफिसर सोरेन अपना जमीन बता कर बुनियाद कार्य बंद करने को कहा, जिससे दोनों में कहासुनी हो गयी।इस कारण में ऑफिसर सोरेन ने लगोरी मुर्मू को लाठी डंडा से वार कर घायल कर दिया,मां को बचाने 33 वर्षीय अरुण टुडू जब पहुंचे तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया। इसकी जानकारी लगोरी मुर्मू ने इलाज के दौरान बताई। उन्होंने कहा कि में अपने जमीन पर पीएम आवास की बुनियाद कार्य शुरू करा रहे थे, इस दौरान गांव के ही ऑफिसर सोरेन मेरे सिर और हाथ में लाठी से वार कर दिया। मुझे बचाने आए मेरे बेटा अरुण टुडू को भी बहुत मारा। इस घटना से हम दोनों घायल हो गए। दोनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया जहां दोनों की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अरुण टुडू को बेहतर उपचार के लिए चिकित्साक ने जामताड़ा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
