जागता झारखंड संवाददाता,शहादत अली ,नारायणपुर जामताड़ा : बदलाव फाउंडेशन,आई सी आर डब्ल्यू एवं शिक्षा विभाग के सयुक्त तत्वधान में संचालित जेम्स परियोजना के द्वारा जामताड़ा जिले के तीन प्रखंड के 31 क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) एवं 4 प्रखंड रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक रामरूप कुमार के द्वारा संचालित किया गया। प्रशिक्षक के रूप में बिनित झा राना चकरवर्ती,संस्थान के परियोजना समन्वयक रामरूप एवं सभी फील्ड फेसलिटेटर द्वारा इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान अलग अलग सत्रों में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पबिया प्रशिक्षण भवन में उपस्थित प्रतिभागियों को जेंडर सत्ता,हिंसा,किशोरावस्था में बदलाव एव आदर्श सवंध,निर्णय क्षमताओं को वृद्धि करना,प्रभावी बातचीत पर सभी प्रतिभागियों के साथ समुह गतिविधियों ,फोटो एवं वीडियों के माध्यम से प्रशिक्षकों के द्वारा चर्चा किया गया। इस अवसर पर परियोजना समन्वयक रामरूप के द्वारा बताया कि जामताड़ा जिले के तीन प्रखण्ड नाला,जामताड़ा एवं नारायणपुर के कुल- 112, विद्यालयों में कार्य किया जा रहा है जिसमे 77 मध्य विद्यालयों एवं 35 उच्च विद्यालयों में परियोजना संचालित किया जा रहा है। बताया गया की बदलाव फाउंडेशन एवं आई सी आर डब्ल्यू के सयुक्त तत्वधान में संचालित जेम्स ( जेंडर इक्विटी मुहमेंट ईन स्कूल) में लैगिक समानतापूर्ण माहोल के निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है।प्रत्येक,विद्यालय से 2 से 3 नोडल शिक्षकों को चयन किया गया कुल – 246,शिक्षकों का चयन किया गया था,जिसको तीन साल के 33 सत्र पर पांच चरनों में प्रशिक्षण किया जा चूका है उसी से जुड़े आज क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) एवं प्रखंड रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) के साथ भी दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जामताड़ा जिले के नारायणपुर नाला एवं जामताड़ा तीनों प्रखंड के प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से पबीया में प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर फील्ड फेसलिटेटर पाकीजा,आयमुदिन प्रियंका,सावित्री,सागीर सफिक,किरण एवं मुस्ताक के अलावा क्लस्टर रिसोर्स पर्सन एवं प्रखंड रिसोर्स पर्सन सुनील कुमार मंडल ,हरिशंकर मंडल ,प्रताप कुमार दत्ता ,संतोष यादव ,रणजीत कुमार मिश्रा नूतन कुमार झा ,परिमल मंडल ,विधान चंद्र साधु ,परेश चन्द्र मंडल ,अजय कुमार सिंह ,बरून राना नासितुरब अम्बिका कुमार सोमनाथ राय यादि उपस्थित थे|










