जागता झारखंड नरेंद्र कुमार लातेहार चंदवा : शनिवार को झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू एवं मोहम्मद अलाउद्दीन पप्पू, धनेश्वर तुरी के द्वारा बोदा पंचायत अंतर्गत ग्राम चिरो का दौरा किया। दौर के क्रम में पाया कि चिरो तुरी टोला से गुड़गांवा के बिच का सड़क पहली बारिश में ही बह गया और सड़क के किनारे बड़ा गड्ढा बन गया जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया है । वही रवी दोहरा पिता मुनि लोहरा के घर का छप्पर ढह गया है। प्रमोद साहू ने कहा कि पहली बारिश में ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें पुल पूलीया आदि बह रहे हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं सरकारी योजनाओं का भी पोल खुल रहा है । प्रमोद साहू ने उपायुक्त लातेहार से देवठान लोहारा के घर से महेश लोहार के घर तक पीसीसी सड़क बनाई जाए तथा राजेंद्र लोहार के घर से फुलदेवपुरी के घर तक एवं राजेंद्र लोहार के घर से चिरो गारदाग काली सड़क तक जर्जर रोड को पि0 सी0 सी0 सड़क बनाने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को बरसात में परेशानी से निजात मिल सके। वही रवि लोहार पिता- मुनी लोहार के घर गिरने से उन्हें परिवार सहित दुसरे जगह शरण लेना पड़ रहा है उन्हें जल्द से जल्द पीएम आवास दिया जाए। मौके पर प्रताप तुरी, अहलाद यादव, चुन्नू तुरी, जितेंद्र लोहार, दिलीप तुरी मंगल गछू, सुनील उरांव , संतोष तुरी कपिल तुरी, दिनेश तुरी आदि उपस्थित थे।

