जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : उपायुक्त श्रीमती कंचन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी ने कोलेबिरा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में स्थित मजार के मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं स्वीकृत डीपीआर के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उपायुक्त ने कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया तथा मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मस्टर रोल की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। अंचल कार्यालय में भूमि संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने दाखिल-खारिज, पंजी-2 सुधार, लगान रसीद निर्गत आदि से जुड़े आवेदनों की स्थिति जानी और समयबद्ध निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही हल्का कर्मचारियों को तहसील कचहरी में बैठकर कार्य करने का निर्देश भी दिया। बाद में उपायुक्त ने जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉक एवं वितरण पंजी की जांच की तथा अनाज भंडारण की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दुकानदार ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण राशन वितरण बाधित है। इस पर उपायुक्त ने ग्रामीणों को समय पर राशन उपलब्ध कराने और वितरण में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर समीर रेनियर खालखो, प्रखंड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा वीरेंद्र किंडो, अंचलाधिकारी अनूप कच्छप सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।










