जागता झारखंड संवाददाता , शकील अहमद , भंडरा/लोहरदगा। भंडरा थाना के पीछे बस्ती अंतर्गत आने वाली कुंबाटोली मे तीन दिन से लापता युवती भंडरा निवासी सलीम अंसारी की 22 वर्षीय पुत्री निखत परवीन की शव उसके घर के सामने कुएं मे मिलने से छेत्र में सनसनी फैल गई इस मामले में मृतका के परिजन ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया है बता दें कि परिजन द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया युवक से भंडरा पुलिस दो दिनों से पूछताछ कर रही थी लेकिन पूछताछ मे किसी भी तरह का कोई सुराग नही मिला था वहीं शुक्रवार की सुबह जब कुआं से पानी निकालने आई महिला पानी भरने के लिए झाकी तो लापता युवती निखत परवीन की शव पानी मे तैरते दिखी जिसके बाद महिला चीखने चिल्लाने लगी आवाज सुनकर ग्रामीणों की हुजूम लग गया इसकी सूचना भंडरा पुलिस को दिया गया वहीं भंडरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकाला मृतका की कमर पर दुपट्टा से एक बड़ा पत्थर बंधा हुआ था लंबी समय होने के कारण शव से बहुत ज्यादा बदबू आने लगा था इससे आशंका जताया जा रहा है कि शव कुछ दिन पूर्व का ही होगा।
फॉरेंसिक टीम का इंतजार में छः घंटों तक कुएं के पास पड़ा रहा शव।
तीन दिन से लापता युवती की शव घर के ही पास कुएं मे तैरती मिली और शव को निकालने के बावजूद छः घंटों तक पड़ी रही जिसके बदबू से ग्रामीण भी परेशान दिखे वहीं ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह का संगीन मामला को पुलिस प्रशाशन और फॉरेंसिक टीम को यथाशीघ्र संज्ञान में लेकर मामला का हल करना चाहिए था जिससे कई सामाजिक लोगों ने नाराजगी भी जताए।
फॉरेंसिक के पास गाड़ी नहीं होने पर हुई देरी।
फॉरेंसिक टीम की आने मे देर होने का वजह पता करने पर पता चला कि टिम के पास गाड़ी नही होना इसे सुनते ही भंडरा प्रखंड समाज सेवी आफताब आलम ने तत्काल डीएसपी समीर तिर्की से दूरभाष पर बात किया जिसके बाद पता चला कि डीएसपी के द्वारा मामला को संज्ञान मे लेकर तत्परता दिखाते हुए सभी विधि व्यवस्था मुहैया कराया गया एक तरफ मृतक के मृत्यु होने का दुख भी जाताया तो वहीं पर डीएसपी के द्वारा सुविधा मुहैया कराए जाने पर उन्हें दिल से शुक्रिया अदा किया।
पुलिस प्रशासन को घटना का निष्पादन करना चुनौती।
ग्रामीणों का कहना है कि दोषी को सामने लाऐं क्योंकि विगत एक वर्ष पहले भंडरा प्रखंड के बंडा गांव मे एक महिला कि निर्मम हत्या हुई थी जिस पर फॉरेंसिक टीम भी मंगाया गया था इसके बावजूद घटना का उदभेदन नही हो सका भंडरा प्रखंड सदर आफताब आलम ने भंडरा थाना और जिला पुलिस प्रशासन से रिक्वेस्ट कर कहां इस बार हम सभी आपके साथ हैं हर हाल मे इस मामला का निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कड़ी करवाई होनी चाहिए ताकि आगे इस तरह का घटना का अंजाम देने का हिम्मत किसी में न हो मौके पर डीएसपी समीर तिर्की सहित जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष परवेज अंसारी प्रखंड सदर आफताब आलम, एसआई पप्पू गुप्ता, एसआई शाकिर अली, एएसआई रामदेव राय मौजूद रहे वही डीएसपी समीर तिर्की ने कहा फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस दोनों पहलू पर जांच कर रहे हैं की हत्या हुई है या आत्महत्या की है।

फाइल फोटो
