Search
Close this search box.

बालिका आवासीय विद्यालय तरहसी का साइंस विषय में शानदार प्रदर्शन, 99.6% सफलता दर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चदन कुमार राय जागता झारखंड संवददाता तरहसी (पलामू),प्रखंड क्षेत्र के उदयपुरा वन क्षेत्र में अवस्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, तरहसी की छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में साइंस विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विद्यालय की 17 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 16 छात्राएं सफल हुईं। इस तरह विद्यालय की सफलता दर 99.6% रही, वार्डन आरती कुमारी ने छात्राओं की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि बालिकाओं ने सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में रहकर जिस मेहनत से यह परिणाम हासिल किया है, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि जहान आरा खातून ने 399 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि चांदनी कुमारी ने 371 और चंदा कुमारी ने 344 अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।इसी क्रम में तरहसी प्रखंड के अन्य विद्यालयों का भी परिणाम संतोषजनक रहा। आर. के प्लस टू उच्च विद्यालय, तरहसी से कुल 630 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 88 असफल रहे और 4 अनुपस्थित रहे। इस विद्यालय से 284 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और 253 ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की।वहीं स्त्रोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय सिल्लदिलीया से कुल 150 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 100 सफल हुए। इनमें 52 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और 48 ने द्वितीय श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। वार्डन आरती कुमारी ने सफल छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम छात्राओं की लगन, शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि यदि संकल्प मजबूत हो तो संसाधनों की कमी भी बाधा नहीं बनती। उन्होंने शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया, जिनके समर्पण से यह परिणाम संभव हो सका।विद्यालय की इस सफलता से स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल है। यह परिणाम न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह सिद्ध करता है कि ग्रामीण बालिकाएं भी सही मार्गदर्शन और प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र में ऊँचाइयों को छू सकती हैं।विद्यालय प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है कि सफल छात्राओं के सम्मान में शीघ्र ही एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। बालिका आवासीय विद्यालय, तरहसी की यह उपलब्धि निश्चित रूप से अन्य छात्राओं को प्रेरित करेगी और क्षेत्र में बालिका शिक्षा को नई दिशा प्रदान करेगी।

जहान आरा खातुन

चादनी कुमारी

चंदा कुमारी

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि