जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
उदरंगी मेला टांड़ मे विधीवत रुप से अंजुमन इस्लामिया प्रखंड सदर आफताब आलम के द्वारा फिता काटकर अस्त्र-शस्त्र खेल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया आफताब आलम ने कहा कि खेल के साथ साथ शिक्षा पर भी ध्यान देना होगा लोग शिक्षा हासील करेंगे तो एक अच्छा समाज का निर्माण होगा गुलाम मुस्तफा,मोबारक अंसारी,मेराज अंसारी, मुमताज अंसारी के द्वारा मेले मे बाना धुन कर एवं लाठी, तलवार,भाला का एक से बढ़कर एक खेल दिखाया गया मौके पर सलमान अंसारी,इलयास अंसारी,जेयाउल अंसारी, मुस्ताक अंसारी,अफरीदी, हाफिज इरफान,कारी अफरोज का मेले मे अहम योगदान रहा साथ साथ पुरे उदरंगी के लोग उपस्थित रहे।

