Search
Close this search box.

महिला को सर्प ने काटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में किया गया इलाज ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जमीरा पंचायत के रोल गांव में गुरुवार की दोपहर को एक महिला को सर्प ने काटा जिससे वह घायल हो गई। दरअसल धनेश्वरी देवी नाम की एक महिला खेत में खेती बारी का काम कर रही थी इसी दौरान उसे सर्प ने काट लिया। महिला ने बिना घबराए आस पास के लोगों को आवाज लगाई आवाज सुनते ही उसका पति विजय प्रजापति वहां पहुंचा देखा कि बाएं हाथ के अंगूठे के ऊपर सर्प के काटने का निशान है। सर्प काटने की बात सुनकर आस पास के लोग वहां जमा होने लगे बिना देरी किए विजय प्रजापति ने आनन फानन में अपने ही वाहन से करीब 12 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया जहां डॉक्टर प्रकाश बड़ाइक के द्वारा पीड़ित महिला का उपचार किया गया। बेहतर इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें