जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के गोस्वामी तुलसीदास केंद्रीय पुस्तकालय मे जाकर अध्ययन-अध्यापन का कार्य संपन्न किया। ज्ञात हो की विश्वविद्यालय के कुलपति के पदभार संभालने के बाद से ही प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा विद्यार्थियों को केंद्रीय पुस्तकालय के महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। कुलपति चाहते हैं कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अधिक से अधिक समय केंद्रीय पुस्तकालय में बिताएं। राजनीति विज्ञान विभाग के रूटीन में पहले से ही समसत्र दो तथा समसत्र चार को किसी किसी दिन एक-एक घंटा केंद्रीय पुस्तकालय में जाकर अध्ययन करने का प्रावधान शामिल है।इस संबंध में पहले केंद्रीय पुस्तकालय के निदेशक डॉ राजेंद्र मिस्त्री से अनुमति ले ली गई। तत्पश्चात विभागीय शिक्षक डॉ सुकल्याण मोइत्रा तथा डॉ अजय बहादुर सिंह ने समसत्र दो के लगभग 70 विद्यार्थियों को लेकर पूर्वाहन 11.30 को केंद्रीय पुस्तकालय पहुंचे। विद्यार्थियों के सहयोग के लिए शोधार्थी महेंद्र पंडित तथा डीट टॉपर विकास कुमार यादव को दायित्व दिया गया। केंद्रीय पुस्तकालय पहुंचने पर सभी विद्यार्थियों ने पहले प्रवेश पंजिका में अपना नाम और मोबाइल नंबर का प्रवेश किया। इसके बाद केंद्रीय पुस्तकालय के नंदलाल गोप, चमेली देवी तथा धर्मेंद्र गोस्वामी एवं अन्य कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया।राजनीति विज्ञान के पुस्तकों का विद्यार्थियों ने मुआयना किया। दैनिक अखबार और पत्रिकाओं से भी विद्यार्थी रूबरू हुए। विद्यार्थियों के पास कार्ड नहीं रहने के कारण अभी पुस्तक इशू नहीं हो पाया। बताया गया कि नामांकन स्लिप तथा फोटो लेकर आने से औपबंधिक परिचय पत्र उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी का कंप्यूटर संभाग का भी आनंद लिया। लगभग एक घंटे तक लाइब्रेरी में बिताने के बाद सभी विद्यार्थी पुनः विभाग लौटे। लाइब्रेरी की व्यवस्थित और स्वच्छ रखरखाव से विद्यार्थी बहुत प्रभावित दिखे।
